भारत का किसान – जिन्दाबाद – जिन्दाबाद !
+91 9934467138
apnakisanparty.india@gmail.com
घोषणा:- मैं, अपना किसान पार्टी का प्रारम्भिक सदस्यता ग्रहण करना चाहता हूँ। मेरी आयु 18 वर्ष से अधिक है और मैं अपना किसान पार्टी के सिद्धांतों, कार्यक्रमों, नियमों एवं शर्तों पर विश्वास करता हूँ। भारत के संविधान में मेरी पूर्ण विश्वास तथा निष्ठा है। मैं वास्तविकतावाद, धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतंत्र के सिद्धांत पर आधारित भारत की एकता, प्रभुता, अखण्डता, अहिंसा एवं किसानों के बेहतरी के लिए काम करूँगा। भगवान बुद्ध, पैगम्बर मोहम्मद साहब एवं सम्राट अशोक ने देश के समक्ष जिन मूल्यों को रखा- करूणा, दया, त्याग, तपस्या न्योछावर इन पुरखों से जो विरासत में व्यवस्थाएं भारत को मिली इससे प्रेरणा लेकर मैं सतप्रतिशत आबादी ही नहीं बल्कि जीव-जन्तुओं के हित के लिए समर्पित रहुँगा। मेरा मानना है कि यह कार्य शांतिमय उपायों से पूरा किया जा सकता है। मैं किसी अन्य राजनितिक दल या साम्प्रदायिक संगठन का सदस्य नहीं हूँ। मैं स्वच्छता को बढ़ावा देने समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में शिक्षा, सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना लाने पर दृढ़ संकल्पित हूँ। मैं अपना किसान पार्टी के सिद्धान्तों, नियमों एवं शर्तों के पालन करने का वचन देता हूँ। प्रदेश कार्यालय का पता: अपना किसान पार्टी, राम लखन महतो चौक, गौरिया मठ के नजदीक, पुराना जक्कनपुर, पटना